जशपुर राजनीती :श्रीमती पुष्पा रवि ने ठोकी दावेदारी: बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 के विकास का खाका तैयार, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

जशपुर राजनीती :श्रीमती पुष्पा रवि ने ठोकी दावेदारी: बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 के विकास का खाका तैयार, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर से सागर सिंह की रिपोर्ट-

जशपुर जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 (रौनी) से त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024-25 में श्रीमती पुष्पा रवि ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और अब श्रीमती रवि अपनी योजनाओं और विकास के एजेंडे के साथ जनता के बीच पहुंच रही हैं।

विकास की नई दिशा देने का वादा

रौनी, छिछली, साधापाठ, भड़िया और कुरकुरिया पंचायतों को शामिल करने वाले इस क्षेत्र के विकास पर श्रीमती पुष्पा रवि का खास फोकस है। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना, पेयजल संकट को खत्म करना और बेहतर सड़कों का निर्माण करना है। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रामीण जनता के हित में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

जनकल्याणकारी योजनाओं का हर घर तक लाभ

श्रीमती पुष्पा रवि ने जनता के समक्ष अपनी योजनाओं को रखते हुए कहा,

"मेरी कोशिश यह सुनिश्चित करने की होगी कि प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना और महतारी वंधन योजना जैसी सभी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए अलग फंड की नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और सक्रिय जनप्रतिनिधि की जरूरत है।"

उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन की सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा ताकि क्षेत्र के हर वर्ग को इसका फायदा मिल सके।

जमीनी समस्याओं के समाधान का वादा

श्रीमती रवि ने क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्या को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि वह राजनीति को सेवा का माध्यम मानती हैं और जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।

"चुनाव जीतने के बाद मैं गांवों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करूंगी और स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस कदम उठाऊंगी। मेरा उद्देश्य है कि क्षेत्र में समग्र विकास हो और हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले," उन्होंने कहा।

जनता से भावनात्मक अपील

जनता से समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं आपका भरोसा जीतने के लिए मैदान में उतरी हूं। आपके क्षेत्र को विकास के नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे आपका सहयोग और समर्थन चाहिए ताकि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।"

राजनीतिक माहौल गर्माया, जनता की निगाहें टिकीं

श्रीमती पुष्पा रवि के चुनाव मैदान में उतरने से जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 में राजनीति नई दिशा में बढ़ती दिख रही है। क्षेत्र में उनकी सक्रियता और विकास के वादों ने लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का विश्वास उन्हें कितना समर्थन देता है और क्या वह क्षेत्र की विकास यात्रा में नई कहानी लिखने में सफल होंगी।

क्या श्रीमती पुष्पा रवि इस चुनावी मैदान में अपनी छाप छोड़ पाएंगी? यह फैसला आने वाला समय करेगा, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता और सेवा का जुनून पहले ही जनता को प्रभावित कर रहा है।


चुनाव प्रत्याशी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट