जशपुर: किराना दुकान में चोरी, अब चोरो के चोरी करने का अंदाज भी निराला , आप भी जानिए , हो जाइये सतर्क, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 22 जनवरी 2025

जशपुर: किराना दुकान में चोरी, अब चोरो के चोरी करने का अंदाज भी निराला , आप भी जानिए , हो जाइये सतर्क, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर, फरसाबहार। जिले के बनगांव गांव में एक किराना दुकान से चोरी की घटना सामने आई है। दुकान संचालिका जमुना चौहान ने इस घटना की शिकायत थाना फरसाबहार में दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, अज्ञात चोरों ने दुकान से 6,550 रुपये का सामान चुरा लिया।

घटना का विवरण:

कुमारी जमुना चौहान (25 वर्ष) ने बताया कि वह दिनांक 17 जनवरी 2025 को रात 9 बजे अपनी किराना दुकान बंद करके घर चली गईं। अगले दिन सुबह 18 जनवरी 2025 को करीब 7 बजे जब वह दुकान पहुंचीं, तो देखा कि ताला टूटा हुआ नहीं था, लेकिन दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद किया गया था।

दुकान खोलने पर पता चला कि सामान बिखरा हुआ था और कई सामान गायब थे। चोरी गए सामानों में शामिल हैं:

  • फ्रीज (LG कंपनी): ₹3,000
  • अंडा (6 ट्रे): ₹800
  • बिस्किट (10 पैकेट): ₹400
  • मसूर दाल (5 किलो): ₹350
  • प्याज (20 किलो): ₹800
  • आलू (20 किलो): ₹700
  • सर्फ (20 पैकेट): ₹200
  • साबुन (30 नग): ₹300

कुल चोरी की राशि: ₹6,550 /-

पुलिस ने की कार्रवाई:

जमुना चौहान की लिखित शिकायत पर थाना फरसाबहार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।

समाज के लिए चेतावनी:

इस घटना से यह साफ होता है कि चोर अब छोटे गांवों में भी सक्रिय हैं। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

File


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट