अंकिरा : तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम लावाकेरा में ईब नदी के नाव घाट के पास सोमवार सुबह मछली मारने गए एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान करंगाडीपा निवासी सतीश एक्का के रूप में हुई है। वह सुबह अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में मछली मारने गया था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई और अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरते ही सतीश एक्का का शरीर बुरी तरह झुलस गया और वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना की सूचना तत्काल थाना को दी गई, जिसके बाद तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
![]() |
file image |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें