जशपुर/अंकिरा :- सराईटोली से स्टेट हाइवे पम्पशाला चौक तक पहुंचने का सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 11 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लिए राज्य शासन ने 23 करोड़ 96 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसके तहत सड़क के साथ-साथ पुल और पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा।
इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांव सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। यह मार्ग खास महत्व रखता है क्योंकि यह पूर्व सांसद व पत्थलगांव विधायक गोमती साय का गृहग्राम भी है। साथ ही, यह सड़क ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी।
ग्रामीणों ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क बनने से यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। किसानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी और बेहतर सड़क सुविधा से रोजगार व आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर तपकरा मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, डीडीसी श्रीमती दुलारी सिंह, वेदप्रकाश भगत, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नटवर मूंदड़ा, सुनीति भोय, सत्यम सिंह, राजेश फेंटा चौधरी, संतोष जायसवाल, मुकेश पाणिग्राही सहित पंडरीपानी और तपकरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण जशपुर जिले के विकास की नई कड़ी है, जो मुख्यमंत्री की उस सोच को दर्शाता है जिसमें हर गांव और इलाके तक बेहतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने का संकल्प शामिल है।
अब ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से सीधा जुड़ाव मिलेगा, जिससे समय पर गंतव्य तक पहुंचना आसान होगा और क्षेत्र का सामाजिक व आर्थिक विकास और गति पकड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें