![]() |
LSD NEWS |
भारत एक लोकतांत्रिक देश है । भारत के संविधान के अनुसार जनता देश की मालिक है और सरकार उसकी सेवक है , लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि हमारे देश में इसका उल्टा हो रहा है । यहां सरकार देश की मालिक बन बैठी है और जनता उसकी सेवक बनी हुई है । ऐसी दशा में जनता इन तथाकथित मालिकों के दर पर भिखारियों की तरह लोकसेवा अधिकारों की भीख मांग रही है । वहीं अहंकार में मद - मस्त ये सरकारें और उनके अधिकारी - कर्मचारी जनता को न केवल उनके लोकसेवा अधिकारों से वंचित कर रहे हैं , बल्कि उनसे गुलामों जैसा व्यवहार कर रहे हैं और सरेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं , लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है । वहीं दूसरी ओर कारपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे मीडिया संस्थानों के बीच भी किसी ऐसे संस्थान की कल्पना नहीं की जा सकती है कि जहां जनता के लोकसेवा अधिकारों की खबरों को महत्व दिया जाए । वर्तमान में अखबार , टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट संस्थान के मालिक , नेता , किसी अधिकारी या फिर विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर खबरों को महत्व दे रहे हैं । इसकी वजह से बदलते समय के साथ पत्रकारिकता का स्तर नीचे गिरता चला जा रहा है । मीडिया संस्थान पत्रकारिता की आड़ में समझौते कर रहे हैं । इसके चलते लोकेसवा अधिकार की सूचनाएं और महत्वपूर्ण समाचार जनता तक पहुंच ही नहीं पाते हैं , क्योंकि मीडिया संस्थान किसी नेता या अधिकारी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे मुद्दों को सामने लाना ही नहीं चाहते हैं । जिससे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म हो सके । इसी वजह से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने का दावा करने वाला मीडिया अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है ।
इसी वजह ने हमें मार्च , 2021 में यह संकल्प लेने पर मजबूर किया कि हमें चुपचाप मौजूदा मीडिया के रास्ते पर नहीं चलना है , बल्कि देश के करोड़ों लोगों के अधिकारों की आवाज बनना है । इसीलिए एल एस डी न्यूज में हमने लोक सेवा अधिकारों की जानकारी देने और संबधित घटनाओं को लोगों तक पहुंचाने की शुरुआत की । हम भरोसा दिलाते हैं कि इस न्यूज पोर्टल के जरिए हम जनता के लोकसेवा अधिकारों और उनके समाचारों के सच को सामने लाएंगे । साथ ही लोकसेवा अधिकारों के प्रति उन्हें जागरुक करेंगे । जिससे देश में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बने और सच्चा लोकतंत्र स्थापित हो सके । हमारा ऐसा मानना है कि यदि लोकसेवा अधिकारों को बचाए रखना है तो ऐसी पत्रकारिता को आर्थिक स्वतंत्रता देनी ही होगी । इसके लिए कारपोरेट . घरानों और नेताओं की बजाय आम जनता को इसमें भागीदार बनना होगा । जो लोग भ्रष्टाचार मुक्त सच्ची पत्रकारिता को बचाए रखना चाहते हैं , वे सामने आए और एल एस डी न्यूज को चलाने में मदद करें । एक संस्थान के रूप में ' एल एस डी न्यूज ' लोकहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है । हमारा आपसे निवेदन है कि आप हमें पढ़ें और इस जानकारी को जन - जन तक पहुंचाएं , शेयर करें , और बेहतर करने का सुझाव दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें