जशपुर दुर्घटना :अज्ञात ट्रैक्टर चालक के कारण NH-43 पर सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु, पुलिस ने जांच शुरू की, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

जशपुर दुर्घटना :अज्ञात ट्रैक्टर चालक के कारण NH-43 पर सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु, पुलिस ने जांच शुरू की, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर,  जशपुर जिले के बालाछापर गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। घटना गम्हरिया हाई स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH-43) पर हुई, जहां एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

घटना का विवरण

21 जनवरी 2025 की शाम करीब 7:30 बजे, बालाछापर गांव के अमन भगत अपने मित्र सूरज भगत के साथ हीरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 14MT 1284) पर सवार होकर गम्हरिया जा रहे थे। गम्हरिया हाई स्कूल के पास, एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया।

ब्रेक लगने के कारण अमन भगत की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में अमन भगत के सिर और माथे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे सूरज भगत के जबड़े में चोट आई। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल, जशपुर ले जाया गया।

इलाज के दौरान अमन भगत की मृत्यु

22 जनवरी 2025 की सुबह करीब 10 बजे, अमन भगत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

पुलिस कार्रवाई

  • मृतक के पिता ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
  • पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  • आरोप: अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है।
  • पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

परिवार और गांव में शोक

अमन भगत की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अमन खेती-किसानी में अपने परिवार की मदद करता था।

प्रशासन का आश्वासन

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि अज्ञात ट्रैक्टर और उसके चालक की पहचान कर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता, जशपुर)

File



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट