अंकिरा/जशपुर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने हेतु भाजपा मंडल तपकरा की ओर से बुधवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य पूरा हो सके।
बैठक के बाद तपकरा के भंडारडीपा से घनश्यामनगर तक 2 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा — “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयकारों ने माहौल में जोश भर दिया।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने रास्ते में मिलने वाले लोगों और घरों में मौजूद ग्रामीणों को तिरंगा फहराने का आग्रह किया तथा देशभक्ति का संदेश दिया। पूरे मार्ग में तिरंगे की शोभा देखते ही बन रही थी, जिससे तपकरा देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू, नटवर मूंदड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, संतोष जायसवाल, डीडीसी श्रीमती दुलारी सिंह, बीडीसी श्रीमती दुर्गावती नायक,गोपाल साहू, राजेश फेंटा चौधरी, डॉ अजय शर्मा,रितेश सोनी,सत्यम सिंह, अनुज कुमारी पैकरा,यदुवीर गुप्ता, सीताराम चौधरी, हरिनंदन चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें