आत्मानंद स्कूल तपकरा में 75 छात्राओं को मिली साइकिल - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

आत्मानंद स्कूल तपकरा में 75 छात्राओं को मिली साइकिल

जशपुर/अंकिरा।  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल तपकरा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं की पात्र 75 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव भरत साय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साय ने छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि –
छत्तीसगढ़ शासन बालिकाओं की पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी हो, इसके लिए निशुल्क पुस्तक, ड्रेस, छात्रवृत्ति सहित अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। स्कूल आने-जाने में दिक्कत न हो और विशेषकर दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को समय पर स्कूल व घर पहुंचने की सुविधा हो, इसके लिए शासन निशुल्क साइकिल वितरण कर रही है। हाथी प्रभावित इस क्षेत्र में यह योजना छात्राओं के लिए और भी उपयोगी सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना भाजपा शासनकाल में प्रारंभ की गई थी, जिससे आज भी छात्राओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बालिकाएँ माध्यमिक शिक्षा तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन साइकिल योजना से उन्हें प्रोत्साहन मिला और वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ सकीं।

स्कूल के प्राचार्य तिलक कुंवर ने विद्यालय में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से बीडीसी श्रीमती दुर्गावती नायक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नटवर मुंदड़ा, मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजेश फेंटा चौधरी, मनोज जायसवाल, यदुवर गुप्ता, अवध पाठक, अजय गुप्ता, मनोज नायक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट