अंकिरा व कोनपारा डेम के जीर्णोद्धार को मिली स्वीकृति, किसानों को मिलेगा भरपूर पानी - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 23 अगस्त 2025

अंकिरा व कोनपारा डेम के जीर्णोद्धार को मिली स्वीकृति, किसानों को मिलेगा भरपूर पानी

अंकिरा/जशपुर क्षेत्र के लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकासखंड फरसाबहार के दो बड़े डेमों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

ग्राम अंकिरा स्थित राजा डेम के तालाब योजना अंतर्गत मरम्मत एवं जीर्णोद्धार हेतु 2 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपये तथा कोनपारा (दलटोली डेम) के लिए 3 करोड़ 47 लाख 21 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इन योजनाओं से हजारों एकड़ भूमि में दोहरी फसल की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही किसानों को समय पर सिंचाई जल मिलेगा तथा निस्तारी व मत्स्य पालन के लिए भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
गौरतलब है कि दशकों पुराने इन डेमों में गाद भर जाने और सफाई-रखरखाव के अभाव में जलभराव की क्षमता घट गई थी, जिससे किसान दो फसल लेने में असमर्थ थे। ग्रामीणों और किसानों की लगातार मांग के बाद अब यह स्वीकृति मिल पाई है।

तपकरा मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने इसे किसानों के लिए “वरदान” बताया। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, डीडीसी श्रीमती दुलारी सिंह, देवप्रकाश भगत,प्रताप सिंह,राजकुमार सिंह,पीताम्बर साव, रमाशंकर पटेल सहित सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।



Comments

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट