जशपुर- शासन की महत्वाकांक्षी योजना को ग्रामीण तक पहुचाने हेतु लग रही है आयुष्मान कार्ड शिविर , छुटे हुए पात्र हितग्राही ले सकेंगे इनका लाभ, फिंगर से सम्बंधित समस्या का किया गया समाधान ,1 वर्ष के बच्चे को भी आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

जशपुर- शासन की महत्वाकांक्षी योजना को ग्रामीण तक पहुचाने हेतु लग रही है आयुष्मान कार्ड शिविर , छुटे हुए पात्र हितग्राही ले सकेंगे इनका लाभ, फिंगर से सम्बंधित समस्या का किया गया समाधान ,1 वर्ष के बच्चे को भी आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य

आयुष्मान कार्ड शिविर

जशपुर जिले में वर्तमान में 565000 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं किंतु वर्तमान में लगभग तीन लाख पचास हजार आयुष्मान कार्ड बनाने शेष है आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन पंचायत में किया जा रहा है ग्रामीण स्तर पर चॉइस सेंटर के vle के माध्यम से आसमान कार्ड बनाए जाएंगे 

जिला स्वास्थ एवं तकनिकी अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया की पूर्व में जिस भी व्यक्ति विशेष का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह अपना आयुष्मान कार्ड बनाने में  आ रही समस्या जैसे फिंगरप्रिंट मैच नहीं करना आधार से मोबाइल लिंक नहीं होना इत्यादि का समाधान भी कर लिया गया है वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड आधार कार्ड लेकर संबंधित सेंटर में जा कर एवं फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है तथा वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार 1 साल के बच्चे से लेकर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है आयुष्मान कार्ड में ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्राप्त किया जा सकता है विभिन्न चिन्ह अंकित बीमारियों में या मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत 2000000 रुपए तक का इलाज इस आयुष्मान कार्ड से प्राप्त किया जा सकता है अतः सभी व्यक्ति जिनका राशन कार्ड है वह आयुष्मान कार्ड अवश्य बना कर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठावे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट