जशपुर ब्रेकिंग- जशपुर में भ्रस्टाचार की खुल गई पोल , 4.70 करोड़ की लागत से बन रहे नाली एक दिन में दिखा दी अपनी रंगत, क्या जनता का पैसा लुटाया जा रहा इन ठेकेदारों के द्वारा, या विभाग भी है इसमें संलिप्त, देखिये - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

जशपुर ब्रेकिंग- जशपुर में भ्रस्टाचार की खुल गई पोल , 4.70 करोड़ की लागत से बन रहे नाली एक दिन में दिखा दी अपनी रंगत, क्या जनता का पैसा लुटाया जा रहा इन ठेकेदारों के द्वारा, या विभाग भी है इसमें संलिप्त, देखिये


भ्रस्टाचार की भेंट

अंकिरा - गोलीडीह से तुमला तक मार्ग पर बन रहे सडक के गोलीडीह बस्ती में नाली निर्माण में अनियिमितता बरती जा रही है इस सडक निर्माण का देखरेख पीडब्लुडी विभाग के द्वारा किया जंहा रहा है जंहा ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन इस निर्माण कार्य में गुणवता को ताक में रख कर कार्य कराया जा रहा है जंहा गोलीडीह पर बन रहे नाली में दरार आना शुरू हो गया है जबकि इस नाली का निर्माण मात्र एक दो दिन हुये है अभी से दरार आना सोचनीय है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की किस तरह  शासन के माफदंण्ड के अनुरूप निर्माण निर्माण किया जा रहा है जंहा 2दिन बिते ही नहीं और नव निर्माण नाली में दरार आ जाने से लोगो में कई तरह के संयश होने लगे।

निर्माण कार्य में नहीं पंहुचते इंजिनियर-  

लाखो करोडो की लागत से बन रहे सडक और नाली निर्माण लेकिन यंहा इंजिनियर झाक तक नहीं देखते है ऐसे में ठेकेदार को अपनी मनमर्जी निर्माण कार्य करा लेते है जिसका खामियाजा आगे चल कर क्षेत्र के लोगो को उठाना पडता है जबकि कांक्रीट निर्माण कार्य नाली निर्माण में इंजिनियर की मौजुदगी में कार्य कराना चाहिये।


https://www.youtube.com/watch?v=9XSVEGyyRCk


सडक में भी अनियमितता-  गोलीडीह से तुमला तक बन रहे सडक निर्माण में भी ठेकेदार के द्वारा कई अनियमिता कर रहे है जंहा सडक पर डस्ट 15प्रतिशत डलाना चाहिये लेकिन ठेकेदार पैसा बचाने के चक्कर में 20प्रतिशत डस्ट डाल रहा है बाकी मटेरियल को कम डाला जा रहा है।कई बार यंहा के ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन इन ग्रामीणों की आवाज ठेकेदार की मनमानी में दब गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट