![]() |
समस्या से झुझ रहे ग्रामीण |
अंकिरा- आजकल शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक एवं ग्रामीण बहुत ही परेसान हो रहे हैं घंटो लाइन लगाने के बाद भी राशन समय पर मिल पाना बहुत बड़ी समस्या है मुख्य कारण यह है कि आजकल epos मशीन से वितरण किया जा रहा है जिसका सर्वर बहुत ही धीमी गति से चलता है, दुकान संचालक के बताये अनुसार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है की कभी कभी रुक ही जाता है, तथा संचालक ने बताया की जब से epos मशीन को तौल मशीन से जोड़ा गया है काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और इसी सर्वर की बजह से खाद्यान्न भी कट के प्राप्त हो रहे हैं जिससे अधिक समस्या हो रही है
उचित मूल्य दुकान
संचालक ने बताया की जब से covid 19 आया है हम फ्री
में तो शासन के नियम एवं योजना से हम घर घर जाकर भी वितरण किये लेकिन राशि
विक्रेता तक नही मिल पा रही है इस परिस्थिति में राशि डीडी बनवाना भी समस्या हो
रहा है ऊपर से वितरण में जो सहयोगी होते है उनका पैसा देना भी दूभर हो रहा है.
एक दिन में 50 कार्ड बाँट पाना भी मुश्किल हो गया है इस तरह से समस्या होने पर हितग्राही संचालक को खरी खोटी सुना के जाते हैं संचालक सुनते हुए भी सर्वर के बारे समस्या को कुछ नही बोल पाते और गलती से किसी का खाद्यान्न मशीन में नही चढ़ पाता है तो ऐसे स्थिति में खाद्यान्न कट के आता है इस प्रकार से संचालक को सर्वर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
![]() |
E-POS |
विक्रेता संघ
पत्थलगांव के संरक्षण श्री परमेश्वर चौहान एवं अध्यक्ष जाकिर खान का कहना है की ऐसे सर्वर की समस्या रही तो पूरा
संघ आगे चलकर आन्दोलन करेंगे तथा धरना पर जाएंगे..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें