जशपुर:-- सर्वर की समस्या से त्रस्त हो रहे शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक , दिन में मुस्किल से 10 -12 ही लोगो का किया जा रहा वितरण. संचालक के साथ साथ ग्रामीण भी हो रहे है परेशान,.सर्वर ठीक नही होने की स्थिति में उग्र आन्दोलन की हो रही है बात - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 18 जनवरी 2023

जशपुर:-- सर्वर की समस्या से त्रस्त हो रहे शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक , दिन में मुस्किल से 10 -12 ही लोगो का किया जा रहा वितरण. संचालक के साथ साथ ग्रामीण भी हो रहे है परेशान,.सर्वर ठीक नही होने की स्थिति में उग्र आन्दोलन की हो रही है बात

समस्या से झुझ रहे ग्रामीण

अंकिरा-  आजकल शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक एवं ग्रामीण बहुत ही परेसान हो रहे हैं घंटो लाइन लगाने के बाद भी राशन समय पर मिल पाना बहुत बड़ी समस्या है मुख्य कारण यह है कि आजकल epos मशीन से वितरण किया जा रहा है जिसका सर्वर बहुत ही धीमी गति से चलता है, दुकान संचालक के बताये अनुसार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है की कभी कभी रुक ही जाता है, तथा संचालक ने बताया की जब से epos मशीन को तौल मशीन से जोड़ा गया है  काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है  और इसी सर्वर की बजह से खाद्यान्न भी कट के प्राप्त हो रहे हैं जिससे अधिक समस्या हो रही है

उचित मूल्य दुकान संचालक ने बताया की जब से covid 19 आया है हम फ्री में तो शासन के नियम एवं योजना से हम घर घर जाकर भी वितरण किये लेकिन राशि विक्रेता तक नही मिल पा रही है इस परिस्थिति में राशि डीडी बनवाना भी समस्या हो रहा है ऊपर से वितरण में जो सहयोगी होते है उनका पैसा देना भी दूभर हो रहा है.

एक दिन में 50 कार्ड बाँट पाना भी मुश्किल हो गया है इस तरह  से समस्या होने पर हितग्राही संचालक  को खरी खोटी सुना के जाते हैं संचालक सुनते हुए भी सर्वर के बारे समस्या को कुछ नही बोल पाते  और गलती से किसी का खाद्यान्न मशीन में नही चढ़ पाता है तो ऐसे स्थिति में खाद्यान्न कट के आता है इस प्रकार से संचालक को  सर्वर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है


E-POS
साथ ही गांव के कई लोग खेत मे काम करते हैं उनके उंगली को बार बार धोने के बाद ही वितरण हो पाता है जिससे वितरण का समय बर्बाद होता है इसको देखते हुए ऑफलाइन सुविधा भी दिया जाय ऐसा मांग उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा रखा जा रहा है ताकी सर्वर नही होने पर ऑफलाइन से वितरण किया जा सके

विक्रेता संघ पत्थलगांव के संरक्षण श्री परमेश्वर चौहान एवं अध्यक्ष जाकिर खान  का कहना है की ऐसे सर्वर की समस्या रही तो पूरा संघ आगे चलकर आन्दोलन करेंगे तथा धरना पर जाएंगे..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट