जशपुर के समस्त आधार ऑपरेटर द्वारा जिला कलेक्टर को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए सौफाज्ञापन , , देशभर के 02 लाख आधार ऑपरेटर 14 नवंबर को देंगे दिल्ली में धरना, जानिए आधार ऑपरेटर क्यों है पीड़ित, देश को पहचान देने वाले खुद के पहचान हेतु लगा रहे है गुहार... पढ़िए पूरी ख़बर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

जशपुर के समस्त आधार ऑपरेटर द्वारा जिला कलेक्टर को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए सौफाज्ञापन , , देशभर के 02 लाख आधार ऑपरेटर 14 नवंबर को देंगे दिल्ली में धरना, जानिए आधार ऑपरेटर क्यों है पीड़ित, देश को पहचान देने वाले खुद के पहचान हेतु लगा रहे है गुहार... पढ़िए पूरी ख़बर

ज्ञापन देते ऑपरेटर 
जशपुर के समस्त आधार ऑपरेटर द्वारा जिला कलेक्टर को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौफा, ज्ञात हो की-

देशभर के 02 लाख आधार ऑपरेटर 14 नवंबर को देंगे दिल्ली में धरना देने वाले है,जिसके तहत  छत्तीसगढ़ प्रदेश के भी हजारों की संख्या में आधार ऑपरेटर दिल्ली पहुंचेंगे 

भारत देश में लगभग एक दशक पूर्व सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड को लेकर जहां सरकारों ने आधार को ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में स्थापित किया है , तो वही देश भर के लगभग दो लाख आधार ऑपरेटरों ने सरकार के इस कार्य में अपना पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए देशभर में शत प्रतिशत आधार के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में अपना योगदान दिया , किंतु इसी बीच सरकार द्वारा आगामी महीनों में आधार ऑपरेटरों से उनका यह कार्य छीन लिए जाने एवम इसे सरकारी एजेंसियों को दिए जाने की जन चर्चाओं के बीच ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन ने तत्काल इस पर निर्णय लेते हुए 14 नवंबर को दिल्ली के उडई हेड क्वार्टर में धरना देने का निर्णय लिया है , तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के भी हजारों की संख्या में आधार ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इस संबंध में आधार ऑपरेटरों का कहना है
 
01- DOE - 1,2 सिस्टमपर्णतः खत्म किया जाये और उसकी जगह Send Back System लागू किया जाये 
02- बीते वर्ष 2021-22 में ससपेंड / ब्लैकलिस्ट हुए आधार ऑपरेटरो को दुबारा बहाल किया जाये , साथ ही UIDAI द्वारा उनको आधार का काम दोबारा दिलवाया जाये 
03- आधार ऑपरेटर की वेकन्सी भी अख़बार में पब्लिकेशन एवम गजट नोटिफिकेशन के द्वारा की जाये , तथा आधार ऑपरेटर की परीक्षाएं तुरंत प्रभाव से कम से कम आगामी 10 साल के स्थगित किया जाये 
04- रजिस्ट्रार , कंपनी और वेंडर की छुट्टी की जाये और आधार ऑपरेटर को परमानेंट ( पक्की सरकारी नौकरी ) दी जाये 
05 - UCL तथा Camp mode को in House मॉडल के तहत सरकारी जगह खुद UIDAI ज़ा राज्य सरकार के द्वारा दिलवाई जाये 
06- आधार ऑपरेटर को इस बढ़ती हुयी महंगाई के तहत उचित मेहनताना कम से कम 35000 / - प्रतिमाह देना UIDAI तथा IT मंत्रालय द्वारा मिलना सुनश्चित करवाया जाये , तथा इसके अतिरिक्त D. A , मेडिकल , HRA , Mobile Allowance तथा अन्य लाभ मिलना सुनश्चित किया जाये 

07 - आधार ऑपरेटर का जीवन बीमा हो और अगर किसी हादसे में ज्ञान या अन्य किसी कारण मृत्यु होने उपरन्त उसके परिवार के वारिस को उसकी जगह नौकरी दी जाये 
08- एक सेंटर पर कम से कम 2 आधार ऑपरेटर होना UIDAI द्वारा सुनश्चित करवाया जाये ज्ञात हो कि 14 नवंबर को दिल्ली में होने वाले आधार ऑपरेटरों के ऑल इंडिया यूनियन के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर इसका कितना फायदा यूनियन को मिलता है , यह तो आने वाला समय ही बताएगा किंतु वर्तमान में देखा जाए तो आधार सेंटर के माध्यम से ही लोगों को अपने आधार कार्ड बनवाने होते हैं , तथा अगर आगामी भविष्य में सरकारों के द्वारा आधार कार्ड बनाने की ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो आम जनता को अपने जरूरी सरकारी कामों तथा अन्य कामों में बिना आधार के परेशानी भी हो सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट