जशपुर राजनीती- किसान आत्महत्या के मामले में भाजपा हुई और आक्रामक,50 लाख मुवावजा की हो रही मांग, तभी कांग्रेश के तरफ से आया ये बड़ा बयान, जान कर जनता हो रही हैरान, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

जशपुर राजनीती- किसान आत्महत्या के मामले में भाजपा हुई और आक्रामक,50 लाख मुवावजा की हो रही मांग, तभी कांग्रेश के तरफ से आया ये बड़ा बयान, जान कर जनता हो रही हैरान, पढ़िए पूरी खबर

राजनीती

जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के ग्राम छिछली निवासी किसान रामकुमार यादव की आत्महत्या की घटना पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने मृतक किसान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने प्रदेश की लबरा (झूठी) सरकार की लबारी (झूठ) को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी और धान का एक एक दाना खरीदने, दो साल का बोनस देने जैसे झूठे वायदे कर,मतदाताओं को बरगला कर वोट हथिया लिए। सरकार में आते ही,सरकार ने किसानों से किये गए वायदों को दरकिनार कर दिया।

किसानों को कर्ज माफी का कितना लाभ मिल,इसे किसान राजकुमार यादव के आत्महत्या की घटना से समझा जा सकता है। दो साल का धान बोनस अभी भी दूर की कौड़ी है। धान का एक एक दाना खरीदने का वायदा करने वाली कांग्रेस,किसानों के रकबा में कटौती करने में तुली हुई है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जनता की आंखों में धूल झोंकना,कांग्रेस को भारी पड़ेगा। 2023 में सत्ता से बाहर जाना तय है।

50 लाख का मुआवजा तत्काल दे सरकार


विष्णुदेव साय ने मृतक किसान रामकुमार यादव के परिवार को तत्काल 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा किसान को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। परिवार अभी भी कर्जे में है। ऐसे में सरकार को तत्काल पीड़ित परिवार को राहत देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उत्तर प्रदेश में जा कर 50 लाख का मुआवजा बाट सकते हैं तो,छत्तीसगढ़ के अन्नदाता बेटे के परिवार को भी यह मुआवजा मिलना चाहिए। अगर,सरकार मुआवजा नही देती है तो भाजपा सड़क में उतर कर,पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।


इस पूरे मामले में न तो अभी तक स्थानीय विधायक का बयान आया है ना ही कांग्रेस की ओर से ।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व जशपुर जिले के संगठन प्रभारी बासुदेव यादव से जब इस मामले में प्रतिक्रिया जानी गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक हो या स्टेट बैंक या को ऑपरेटिव बैंक सब जगह किसानों के कर्ज माफ हुए हैं यह सबको पता है ।छिछली में किसान दारा लिए गए आत्महत्या के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।


1 टिप्पणी:

  1. You should exercise caution with this technique, though, as roulette games often have a maximum stake. You should keep your finances in mind and gamble responsibly. 카지노사이트 Speaking of Budget, heaps of|there are many} interesting Boku on line casino sites discovered here the place the Martingale strategy can be used.

    जवाब देंहटाएं

लोकप्रिय पोस्ट