लगातार 2 दिन की बारिश से तापमान गिरकर 32 डिग्री पर पहुंचा, 12 साल में पहली बार मई में गर्मी हुई गायब, आम में भी... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 22 मई 2021

लगातार 2 दिन की बारिश से तापमान गिरकर 32 डिग्री पर पहुंचा, 12 साल में पहली बार मई में गर्मी हुई गायब, आम में भी... पढ़िए पूरी खबर


 डेस्क रिपोर्ट:-- प्रदेश में दो दिन जमकर बारिश लाने वाले ताऊ ते की वजह से 12 साल में पहली बार मई माह जशपुर में गर्मी नहीं पड़ने की संभावना है। बादल और ठंडी हटाओ की वजह से शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा। शनिवार को एक डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम 34 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम वेबसाइट में रविवार और सोमवार को 35 डिग्री तापमान रहने की संभावना जताई गई है। इसके अगले सप्ताह गुरुवार तक तापमान के 29 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। उत्तरी अंडमान सागर और इसके आसपास के पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे बादल घने होने लगे हैं। ये 23 मई को तूफान में तब्दील हो सकता है। 26 मई की सुबह ओडिशा व प. बंगाल के सामने पहुंचने की आशंका है। यह ताऊ ते जितना भीषण नहीं होगा, लेकिन इसमें भी 100 किमी की गति से हवाएं चलेंगी। इस तूफान को ओमान का दिया नाम यासमिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक जिले में बारिश के आसार है। इस दौरान दो दिन कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पारा और गिरेगा। 24 मई से मौसम खुला रहेगा, जिससे पारा बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक इसकी वजह से मानसून तय तिथि से तीन दिन पहले 28 मई को ही केरल पहुंच सकता है।



कुछ फसलों को बारिश से नुकसान कुछ में फायदा

किसानो को लगातार बारिश और तूफान आने से कुछ फसलों को नुकसान हुआ है। लगातार बारिश और हवा चलने से टमाटर, मिर्च खीरा, आम, लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में तेज हवा से पेड़ से आम समय से पहले टूट गए है। लॉकडाउन की वजह से किसानों का उत्पाद बाजार तक भी नहीं पहुंच पा रहा है, वही मक्का और मूंगफली की फसल के लिए तैयारी कर रहे किसानों के लिए बारिश राहत लेकर आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट