जशपुर दुर्घटना : - तेज़ रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, 150 मीटर तक घसीटता ले गया – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ , पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 15 मई 2025

जशपुर दुर्घटना : - तेज़ रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, 150 मीटर तक घसीटता ले गया – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ , पढ़िए पूरी खबर

अंकिरा:  जिले के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना स्टेट हाइवे पर कोतबा-लावाकेरा मार्ग स्थित डोंगादरह के पास हुई, जब मोटरसाइकिल सवार मोहन पैकरा (निवासी ग्राम गोलियागढ़) एक तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक मोहन पैकरा गांझियाडीह की ओर से अपने घर गोलियागढ़ लौट रहा था। जैसे ही वह महाकुल बस्ती के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोहन को ट्रक करीब 150 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसके शरीर के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक फरार, ग्रामीणों की सूझबूझ से पकड़ा गया ट्रक

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तुमला थाना को जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के पास ही ट्रक को पकड़ लिया। तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फरसाबहार अस्पताल भेजा।

परिवार का इकलौता सहारा था मोहन

मृतक मोहन पैकरा अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी, एक तीन वर्षीय बेटा और बुजुर्ग पिता हैं, जो पूरी तरह से उस पर निर्भर थे। मोहन की असामयिक मृत्यु ने उसके परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। पूरे गांव में शोक का माहौल है

दुर्घटना 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट