जशपुर ब्रेकिंग - कोकिया नाला में आकाशीय बिजली गिरने से पांच भैंसों की मौत फरदबहार निवासी सुबल साय के मवेशियों के साथ हुआ हादसा, छह भैंसे बाल-बाल बचीं, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 13 मई 2025

जशपुर ब्रेकिंग - कोकिया नाला में आकाशीय बिजली गिरने से पांच भैंसों की मौत फरदबहार निवासी सुबल साय के मवेशियों के साथ हुआ हादसा, छह भैंसे बाल-बाल बचीं, पढ़िए पूरी खबर

अंकिरा- मंगलवार दोपहर मौसम का मिज़ाज अचानक बदला और गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान कोकिया नाला क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पांच भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तुमला थाना क्षेत्र के फरदबहार निवासी सुबल साय के मवेशियों के साथ घटित हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबल साय की कुल 11 भैंसे रोज़ की तरह मंगलवार को भी दोपहर चरने और पानी पीने कोकिया नाला गई थीं। दोपहर करीब डेढ़ बजे मौसम अचानक बिगड़ गया और बारिश के साथ तेज गरज-चमक शुरू हो गई। इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने भैंसों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे मे एक भैंस नाले के बाहर मृत मिली, जबकि चार भैंसों की मौत नाले के भीतर ही हो गई। वहीं, बाकी छह भैंसें कुछ दूरी पर रहने की वजह से सुरक्षित रहीं।

घटना की सूचना मिलते ही पशुपालक सुबल साय और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पशुओं की मृत्यु की सूचना तुरंत तुमला थाना को दी गई। पुलिस टीम और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे, जहां मृत भैंसों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है।

P1


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट