जशपुर के सतपुरिया जंगल में हाथी का हमला, पत्ता तोड़ने गई महिला की दर्दनाक मौत, पढ़िए पूरी वारदात - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 16 मई 2025

जशपुर के सतपुरिया जंगल में हाथी का हमला, पत्ता तोड़ने गई महिला की दर्दनाक मौत, पढ़िए पूरी वारदात

जशपुरनगर। जिले के फरसाबहार विकासखंड के तुमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सतपुरिया जंगल में गुरुवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई। पत्ता तोड़ने जंगल गई 45 वर्षीय महिला पर एक जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान श्रीमती उर्मिला मांझी, पति वसील राम, निवासी ग्राम फरसाबहार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे उर्मिला मांझी जंगल में पत्ता तोड़ रही थीं, तभी अचानक एक जंगली हाथी उनके सामने आ गया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही हाथी ने अपनी सूंड से उन्हें पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद हाथी उन्हें मृत समझकर जंगल की ओर भाग गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वन विभाग के क्षेत्र रक्षक नंदकुमार यादव द्वारा तत्काल निजी वाहन की व्यवस्था कर महिला को फरसाबहार के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वन विभाग के अनुसार, सतपुरिया जंगल क्षेत्र में चार हाथियों का दल बीते कुछ दिनों से सक्रिय है। विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को जंगल में न जाने की चेतावनी दी जा रही थी। क्षेत्र रक्षक नंदकुमार यादव ने बताया कि "सुबह से ही हम लोगों को सतर्क कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों द्वारा चेतावनी की अनदेखी की जा रही है, जिससे इस तरह की दुखद घटनाएं हो रही हैं।"

वन विभाग ने एक बार फिर ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन द्वारा मृतक महिला के परिजनों को वन्यजीव मानव संघर्ष राहत योजना के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

1



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट