अंकिरा : शुक्रवार को ग्राम पंचायत अंकिरा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSM) योजना के अंतर्गत किसानों को निःशुल्क अरहर बीज का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विक्की गुप्ता द्वारा किसानों को बीज प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में (BDC) जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच, उपसरपंच, किसान मित्र, तथा स्थानीय कृषक समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अधिकारी ने किसानों को इस बीज के महत्व और खेती के नवीनतम तरीकों की जानकारी भी दी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान कर कृषि उत्पादन में वृद्धि करना तथा पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए कृषि विभाग का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई ।
![]() |
बिज वितरण |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें