जशपुर : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े हुनरमंदों की हो रही सराहना – “पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन” की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ जी ने की प्रेरक पहल, - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

जशपुर : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े हुनरमंदों की हो रही सराहना – “पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन” की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ जी ने की प्रेरक पहल,

जशपुरनगर  :- “पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन” की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ जी ने SVSS जशपुर में चल रहे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की है। उन्होंने वहां हो रहे प्रयासों को "समाज निर्माण की सच्ची नींव" बताया।
उन्होंने कहा कि,
"SVSS जैसे संस्थान जिस प्रकार से युवाओं और पारंपरिक कारीगरों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बना रहे हैं, वह वाकई सराहनीय है। हमारी संस्था भी ऐसे प्रयासों में साथ खड़ी है और हम इन हुनरमंदों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।"
SVSS जशपुर में चल रहे प्रशिक्षण में विशेष रूप से शामिल हैं:
परंपरागत हस्तशिल्प एवं कारीगरी में कौशल उन्नयन

युवाओं के लिए रोजगार उन्मुख तकनीकी शिक्षा

महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
पायल लाठ जी का योगदान और दृष्टिकोण:
श्रीमती लाठ समाजसेवा में वर्षों से सक्रिय हैं। उनके द्वारा अब तक:

कई अनाथ बच्चों को गोद लिया गया

HIV पीड़ितों की सहायता की गई

जरूरतमंदों को शिक्षा, चिकित्सा और आजीविका सहायता उपलब्ध कराई गई
उन्होंने यह भी कहा कि "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना" के तहत जो प्रशिक्षण हो रहा है, वह आने वाले समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

निष्कर्ष:
SVSS जशपुर में हो रहे प्रशिक्षण की श्रीमती पायल लाठ जी द्वारा की गई सराहना, ना केवल प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह समाज को यह संदेश भी देती है कि जब सामाजिक संस्थाएं और सरकार साथ मिलकर काम करती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है।
फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट