जशपुर / अंकिरा : सचिवों की हड़ताल समाप्त, पंचायत कार्यों में फिर आएगी रफ्तार उप मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद लिया गया निर्णय, ग्रामीणों को मिलेगी राहत, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

जशपुर / अंकिरा : सचिवों की हड़ताल समाप्त, पंचायत कार्यों में फिर आएगी रफ्तार उप मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद लिया गया निर्णय, ग्रामीणों को मिलेगी राहत, पढ़िए पूरी खबर

अंकिरा : प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर विगत एक माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे ग्राम पंचायत सचिवों ने आखिरकार 17 अप्रैल को हड़ताल समाप्त कर दी है। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर हुई बैठकों और लंबे इंतजार के बाद पंचायत स्तर के रुके हुए कार्य अब दोबारा शुरू हो जाएंगे। ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया अब सामान्य रूप से चलेगी, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

जिला सचिव संघ अध्यक्ष श्याम बिहारी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिव संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस वार्ता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित समिति पर सहमति बनी है, जो सचिवों की मांगों पर विचार कर जनवरी 2026 तक अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर सचिवों के शासकीयकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

जनहित में लिया गया निर्णय
हड़ताल की समाप्ति को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बीते एक माह से पंचायतों के कार्य ठप होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सचिवों की वापसी से प्रशासनिक कामकाज में गति आएगी और जनसेवाएं पहले की तरह सुचारु रूप से मिलेंगी।

संघ ने जताया भरोसा
संघ पदाधिकारियों ने सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा है कि सचिवों की भूमिका को देखते हुए उनके शासकीयकरण की प्रक्रिया को शीघ्र अंजाम दिया जाएगा। सचिवों का कहना है कि वे हमेशा से गांव और ग्रामीणों के हित में कार्य करते आए हैं, और भविष्य में भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे

संघ



सचिव संघ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट