जशपुर : सरिता राजेश यादव ने भरी बीडीसी चुनाव की दावेदारी, क्षेत्र में उत्साह की लहर, पढ़िए जनता की जुबानी - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

जशपुर : सरिता राजेश यादव ने भरी बीडीसी चुनाव की दावेदारी, क्षेत्र में उत्साह की लहर, पढ़िए जनता की जुबानी

जशपुर। युवा नेता सरिता राजेश यादव ने घोघरा, खजरीढाब, बनगांव (के), रोकबहार और फरसाटोली से ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी (BDC) चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके इस फैसले से क्षेत्र में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता, खासकर युवा और महिला वर्ग, उनके समर्थन में आगे आ रहा है।

जनता के बीच मजबूत पकड़, विकास पर विशेष फोकस

सरिता यादव ने नामांकन के दौरान कहा—

"मेरी प्राथमिकता सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए मैं पूरी तरह समर्पित रहूंगी।"

सरिता यादव के पति राजेश यादव को भी एक जमीनी और कर्मठ नेता के रूप में जाना जाता है। जनता के बीच उनकी गहरी पकड़ और क्षेत्र के विकास के लिए उनके प्रयास किसी से छिपे नहीं हैं।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य जारी

राजेश यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा—

"मुख्यमंत्री जी हमारे जिले से आते हैं, इसलिए घोघरा, बनगांव (के), खजरीढाब, रोकबहार और फरसाटोली का चहुंमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।"

विकास के प्रमुख कार्य:

✔ सड़क निर्माण – प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत घोघरा-फरसाटोली मार्ग और हर्रापारा-बनगांव (के) पक्की सड़कें बनाई जा रही हैं।

✔ सामुदायिक विकास – पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और हाई मास्ट लाइट की स्थापना की जा रही है।

✔ बांध निर्माण – घोघरा-हर्रापारा के बीच टट बंध का निर्माण हो रहा है।

जनता में जोश, बुजुर्गों और युवाओं का समर्थन

नामांकन के बाद स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है—

"राजेश यादव ही सच्चे जनप्रतिनिधि हैं, जो हमेशा जनता के लिए संघर्ष करते हैं।"

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनता इस चुनाव में सरिता राजेश यादव को आशीर्वाद देकर एक नई जिम्मेदारी सौंपेगी और क्या यह विकास की लहर आगे भी जारी रहेगी!

प्रत्याशी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट