अंकिरा, तुमला थाना क्षेत्र के सरईटोली पुलिया में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें स्टेट हाईवे पर एक ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के बाद ट्रक का एक पहिया पुलिया से लटक गया, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लैलूंगा की ओर से आ रही ट्रक और तपकरा से रायगढ़ जा रही बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
![]() |
दुर्घटना |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें