जशपुर ब्रेकिंग - अंकिरा में लतिका बाई ने भरा सरपंच पद के लिए नामांकन, जनता में उत्साह,चुनाव में रोचक मुकाबला, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

जशपुर ब्रेकिंग - अंकिरा में लतिका बाई ने भरा सरपंच पद के लिए नामांकन, जनता में उत्साह,चुनाव में रोचक मुकाबला, पढ़िए पूरी खबर

अंकिरा,– ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अंकिरा गांव में सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को लतिका बाई ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में काफी उत्साह है और वे उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं।

अनुभव का मिलेगा लाभ

लतिका बाई के चुनाव लड़ने को लेकर खास बात यह है कि उनके पति शिवा राम  पहले भी इस गांव के सरपंच रह चुके हैं। उनके कार्यकाल को ग्रामीण आज भी याद करते हैं। उनके अनुभव और लतिका बाई के जनसेवा के संकल्प को देखते हुए जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। लोगों का मानना है कि लतिका बाई अपने पति के अनुभव और अपनी नई सोच के साथ गांव को और बेहतर दिशा में ले जाएंगी।

जनता की लतिका बाई से उम्मीदें

ग्रामीणों का कहना है कि लतिका बाई हमेशा से समाज सेवा से जुड़ी रही हैं और महिलाओं की समस्याओं को लेकर भी काफी सक्रिय रही हैं। उनके एजेंडे में गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, सड़क निर्माण और पेयजल की व्यवस्था जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करना प्रमुख रूप से शामिल है।

लतिका बाई का संकल्प

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद लतिका बाई ने कहा—

"गांव की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य है। यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो मैं गांव को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगी। मेरे पति शिवा राम  ने पहले भी गांव के लिए काम किया है, अब मैं उनकी राह पर चलते हुए इसे और आगे बढ़ाऊंगी।"

चुनाव में रोचक मुकाबला

लतिका बाई की उम्मीदवारी के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। जनता के रुझान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वे मजबूत दावेदार हैं। अब देखना होगा कि क्या वे जनता का भरोसा जीतकर ग्राम अंकिरा की नई सरपंच बन पाती हैं या नहीं।

(रिपोर्ट: सागर सिंह)

प्रत्याशी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट