कुनकुरी में कांग्रेसी नेता मुरारीलाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में लगी भीषण आग कुनकुरी की दमकल फैल आग ने लिया विकराल रूप - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 21 मई 2023

कुनकुरी में कांग्रेसी नेता मुरारीलाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में लगी भीषण आग कुनकुरी की दमकल फैल आग ने लिया विकराल रूप

कुनकुरी-स्थानीय लोगो एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना कुनकुरी की है जहां एनएच 43 पर मुरारी लाल अग्रवाल का इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर का प्रतिष्ठान है।रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास लोगों ने यहां से धुंवा उठता देखा जिसके बाद मात्र पंद्रह बीस मिनट में आग चारों ओर फैल गई।इस दौरान नगर की लाईट चली गई और उसी प्रतिष्ठान के अंदर घर के सारे लोग बाहर आ गए।
आग की लपेट में दुकान
बताया जा रहा है कि इस घटना में दुकान व घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।बगल में रघुनाथ क्लॉथ स्टोर व राजीव गर्ग का मकान व दुकान है जिधर आग फैल रही थी।फिलहाल जशपुर से आई दमकल ने फैलती आग पर काबू पा लिया है।बहरहाल पुलिस के अधिकारी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच चुके हैं।लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।दमकल की वाहन लगातार सभी इलाकों से पंहुच रही है।नगर के लोगो के द्वारा आग बुझाने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है।इसके बावजूद आग की भयावहता लगातार बढ़ती जा रही है।दुकान व घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट