जशपुर-डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ अपने माँ ने 56 फीट गहरे कुवें में कूदकर की खुदकुशी” दोनों की हुई मौत….. पढ़िए पूरी ख़बर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 24 मई 2023

जशपुर-डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ अपने माँ ने 56 फीट गहरे कुवें में कूदकर की खुदकुशी” दोनों की हुई मौत….. पढ़िए पूरी ख़बर

जशपुर/अंकिरा :- जशपुर जिले के सोन क्यारी चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक 22 वर्षीय महिला ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ करीब 56 फीट गहरे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है घटना के बाद सन्ना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है वहीं आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता अब तक नहीं चला है ।

डूबने से हुई मौत
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करडीह के एक छोटे से गांव बलादर पाठ का ये पूरा मामला बताया जा रहा है मृतिका की सगाई करीब 4 वर्ष पहले बलादर पाठ निवासी सदानंद यादव के साथ हुआ था जिससे उन दोनो की लगभग डेढ़ वर्ष की बच्ची भी थी , ग्रामीणों ने घटना के संबंध में आगे बताया की घटना दिनांक 23 मई 2023 की है जब गांव में पास के ही कुवेँ में एक बकरी चराने वाला युवक ने जब उनके शव को दोपहर करीब 3 बजे कुवे में तैरते हुई देखा तो वह हैरान रह गया जिसके बाद उसने आनन फानन में इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए परिजनों ने घटना की सूचना सन्ना पुलिस तथा मृतिका के मायके वालों को दिए मौके घटनास्थल पर सन्ना पुलिस पहुंची दोनों शव को बाहर निकाला गया चूंकि रात हो गई थी इसलिए रात में पीएम नहीं हो सका अगले दिन यानी आज मौके पर सन्ना तहसीलदार के द्वारा मुआयना किया गया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट