बिग ब्रेकिंग - फरसाबहार के एसडीएम के ऊपर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप,छुट्टी के दिन घर बुला कर मालिश कराने का आरोप, बाजार से खुद के पैसे के समान लाने का आरोप,....और भी कई प्रकार की शिकायत जिला कलेक्टर से... पढ़िए पूरी खबर जानिए क्या है मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

बिग ब्रेकिंग - फरसाबहार के एसडीएम के ऊपर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप,छुट्टी के दिन घर बुला कर मालिश कराने का आरोप, बाजार से खुद के पैसे के समान लाने का आरोप,....और भी कई प्रकार की शिकायत जिला कलेक्टर से... पढ़िए पूरी खबर जानिए क्या है मामला


फरसाबहार
अंकिरा : SDM फरसाबहार के द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित किये जाने  एवं रूम में बुलाकर मालिश करवाने के संबंध कलेक्टर जशपुर से लिखित शिकायत की गई है। खुद कार्यालय के कर्मचरियों ने  मोर्चा खोलते हुवे जांच व कार्यवाही का मांग किया है। 

ज्ञात हो की फरसाबहार के एस डी एम शबाब खान पर कार्यालय के कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुवे जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल से लिखित शिकायत की है। कलेक्टर के पास शिकायत करने आये प्रार्थी ने एस डी एम पर मालिश कराने और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। विभाग में अटैच कर्मचारी गौरीशंकर यादव (वाहन चालक) व नवीन कुमार चौहान (भृत्य) के द्वारा बताया गया की उनका मूल पदस्थापना कहीं और है लेकिन उन्हें एस डी एम ने अपने कार्यालय में ही संलग्न कर रखा है और अपने घर का निजी कार्य कराते हुवे शरीर का मालिश कराया जाता है।इतना ही नहीं उन्हें बाजार से दवाई या अन्य सामान लाने भेज दिया जाता रहा है लेकिन सामान खरीदने के लिये पैसे नहीं दिये जाते हैं खुद अपने निजी पैसों से एस डी एम के लिये सामान खरीद कर लाना पड़ता है।प्रताड़ना का क्रम इतना तेज रहा है कि छुट्टी के दिन भी उन्हें कार्य पर बुला घर का साफ सफाई कार्य कराया जाता है। इस प्रताड़ना से तंग आकर दोनों कर्मचारी अपने मूल पद पर वापस जाने का आग्रह एस डी एम से किये तो उनके द्वारा पद में कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक वहन नहीं किये जाने का उल्लेख कर आदेश जारी किया गया। जिसके सुधार हेतु वह एस डी एम से निवेदन करने गये तब एस डी एम ने उन्हें प्रताड़ित करते हुवे धमकाया और कहा की मैं इस ब्लॉक का कलेक्टर हूँ। इस घिनौने कार्य से कर्मचारी मानिसक रूप से प्रताड़ित हैं और SDM के खिलाफ कार्यवाही का मांग कर रहे हैं साथ ही प्रशासन से यह भी निवेदन कि उन्हें उनके मूल पदस्थापना वापसी आदेश को संशोधन कर सुधार भी करें।

1
1
1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट