![]() |
बच्चे |
आपको बता दे की की सभी कार्यो में विलंभ से कार्य करने पर कोई
प्रभाव नही पड़ेगा , किन्तु शिक्षा का कार्य, इस प्रकार है कि, बच्चो को पुरे शाल
भर जी तोड़ मेहनत के बाद उन्हें परीक्षा देना आवश्यक होता है, जो एक शिक्षक के
द्वारा शिक्षा देने पर ही पूर्ण होता है, किन्तु सारे शिक्षक हड़ताल में होने से
सरकारी स्कूलो के बच्चो के भविष्य पर सवाल शुरू हो गये है,
आपको यह भी बताना
जरुरी है की शोशल मिडिया पर अब शाश्कीय स्कूल कर्मचारीयो पर नाराजगी जताते हुए आप नागरिक पोस्ट कर रहे है, तथा सभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को गाँव के शासकीय स्कूल में
पढ़ाने हेतु सरपंच के माध्यम से शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी से बात करने हेतु
योजनाये भी बनाई जा रही है,
ज्ञात हो की निजी
स्कूल में शिक्षक प्रत्येक दिन जा कर अपनी शिक्षा दे रहे है, वही शासकीय स्कूल के
बच्चे बिना शिक्षा के ही घर उदास व हतास वापस घर आ रहे है,
शोशल मिडिया में जयादा
वायरल होने वाले पोस्ट निचे दिया जा रहा है...
🙏अपील🙏 आदरणीय आम जनता आप सभी से अनुरोध है कि जैसे स्कूल में टीचर लोग ताला लगाकर हरताल कर रहे हैं हम गरीबों के बच्चा गली में घूम रहे हैं और टीचर लोगों के बच्चे प्राईवेट स्कूल नवोदय विद्यालय आत्मा नंद एकलव्य d a v शासन के छूट वाले स्कूलों में पढ़ रहे हैं फिर भी ये लोग हड़ताल पर बैठे हैं तो मै चाहता हूं हम भी हड़ताल करें हमारी मांग यह रहेगा हमे 40/50 हजार वाले टीचर नही चाहिए हमें 5/7 हजार वाले प्राइवेट टीचर चाहिए जो हमारे बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाए ऐसे पड़ लिख कर गाव में बहुत लोग घूम रहे हैं 4/5 हजार में प्राइवेट में पढ़ा रहे हैं यदि आप अपने बच्चों की भविष्य चाहते हैं तो यह मांग करो सरकारी नौकरी में हो सरकारी फायदा लेना चाहते हो तो अपने बच्चों को आप लोग भी सरकारी स्कलों में पढ़ाओ नही तो सरकारी पैसा मत को आप सभी आम जनता से निवेदन है कि सब अपने अपने गांव के लोगों को लेकर सरपंच के पास जाओ और गांव में 4/5/हजार वाला गुरू जी के मांग करे नही तो हमारे बच्चों की भविष्य अंधकार में चला जायगा ये टीचर लोग सप्ताह में 4 दिन आयेंगे 2 दिन गायब रहेंगे आप जरा सोचिए अभी हड़ताल पर बैठे हैं तो उनके बच्चा कहां है और हमारे बच्चों को देखो कहा है उन लोगों को सरकार बनाया है और हम लोग सरकार को बनाए है यदि सरकार हमारी मांग को नही सुना तो इस बार उसका सरकार खतम कर दो हमारा ताकत हमारा वोट है हर गांव में आप सब एक होकर एक बार कोशिश करो अपने बच्चों के खातिर कुछ परिणाम निकलेगा मेरे बातो से सहमत हो तो इस मैसेज को हर आम जनता लोगों तक पहुंचाने में मदद करो अप ही लोगों के बीच हूं हमारे बच्चा भी सरकारी स्कूल में पढ़ता है गांव में संगठन बनाओ और रोज स्कूलों में जाओ देखो पढ़ाई होती है के नहीं जिसको मेरा पोस्ट अच्छा लगे वो और आगे भेजो 🙏 धन्यवाद🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें