दिलचस्प खबर: चोर को पकड़ने JCB लेकर पहुंचा पुलिस, जानिए ऐसा क्यों हुआ,सब हैरान, पढिये पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 19 मई 2021

दिलचस्प खबर: चोर को पकड़ने JCB लेकर पहुंचा पुलिस, जानिए ऐसा क्यों हुआ,सब हैरान, पढिये पूरी खबर

डेस्क रिपोर्ट:--  बिहार में अररिया सदर मुख्यालय से एक दिलचस्प खबर सामने आई है, जहां कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा चोर पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल कर फरार हो गया. पुलिस से बचने के लिए चोर सड़क के बीचोंबीच नाले में जा कूदा और पुलिस की नजर से ओझल हो गया. नाले की गहराई अधिक है जिसका फायदा उठाकर चोर नाले के भीतर ही करीब 5 घंटों तक छिपा रहा. पुलिस जेसीबी मशीन से शहर के पूरे नाले को खोदने में जुट गई. पुलिस ने पूरे शहर के नाले की खुदाई कर डाली.
दरअसल चोर कोर्ट में पेशगी के लिए नगर थाना से कोर्ट जाने के क्रम में हाथ से हथकड़ी खोल कर फरार हो गया और एक स्थान पर खुले नाले में कूद गया. जिसे कुछ स्थानीय युवकों ने देखकर पुलिस को जानकारी दी और फिर पुलिस ने 'आव देखा न ताव' नाले की ही खुदाई शुरू कर दी. पुलिस नाला में पैर के ताजा निशान के आधार पर खुदाई की. नगर थाना के निकट से एक सप्ताह पहले हुई बाइक चोरी के मामले में खरैयाबस्ती के शहंशाह को गिरफ्तार किया था. आज यानि बुधवार को जब कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहा थे, तो वह फरार हो गया. नाले में छिपे चोर और पुलिस की जेसीबी मशीन से खुदाई का ड्रामा दिनभर चलता रहा. बता दें कि दिनभर चले इस ड्रामे में शहर के 1 किलोमीटर रेडियस तक सभी नालों को पुलिस ने खोद डाला. तब जाकर चोर को पुलिस पकड़ पाई. SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि लंबे समय की जद्दोजहद के बाद सफलता मिली और चोर को पकड़ लिया गया है. हालांकि पुलिस ने ये नहीं स्पष्ट नहीं किया है कि वह नाले में पकड़ा गया है या कहां और कैसे पकड़ा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट