खबर लगातार:---अंधविश्वास से इलाज में देरी: गाज से झुलसे युवक को बचाने परिजन ने गोबर में गाड़ा, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, जानिए पूरा मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 20 मई 2021

खबर लगातार:---अंधविश्वास से इलाज में देरी: गाज से झुलसे युवक को बचाने परिजन ने गोबर में गाड़ा, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, जानिए पूरा मामला


अम्बिकापुर, ----- सरगुजा के लखनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुटकी में मंगलवार दोपहर 3 बजे बारिश के दौरान 35 वर्षीय किशून राम राजवाड़े आंगन में भरे पानी को निकालने नाली साफ कर रहा था। इसी दौरान गाज की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के समय पत्नी के साथ दो बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। पत्नी ने पति को गाज से गिरते देख शोर मचाया तो परिजन आ गए। उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी और युवक की जान बचाने तब तक गोबर में गाड़ दिया। वहीं एंबुलेंस पहुंचने पर उसे उदयपुर अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल साइंस में ऐसी कोई थेरेपी नहीं - रिटायर्ड सीएमएचओ शमसुदुहा ने बताया कि गाज से शरीर बुरी तरह झुलस जाता है। ग्रामीण गोबर को ठंडा मानते हुए आहत को उसमें गाड़ देते हैं। जो गलत है, मेडिकल साइंस में ऐसी कोई थेरेपी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट