ब्रेकिंग न्यूज:----पति की शिकायत पर केस दर्ज पत्नी बोली- मेरी नहीं सुनती पुलिस, पढ़िए क्या है मामला-- - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 25 मई 2021

ब्रेकिंग न्यूज:----पति की शिकायत पर केस दर्ज पत्नी बोली- मेरी नहीं सुनती पुलिस, पढ़िए क्या है मामला--


डेस्क रिपोर्ट:----- पत्नी ने तीन गुंडों के साथ पहुंचकर पति की पिटाई कराई थी। पति की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में 15 मई को पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया, इसकी जानकारी मिलने के बाद पति द्वारा पत्नी के साथ किए गए मारपीट और दूसरी महिला के साथ अफेयर के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़ित पत्नी भटक रही है।

लिखित शिकायत में पत्नी ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर है। ससुराल वालों को बताने पर उसके साथ कई बार गाली-गलौज और मारपीट की गई। पहले भी दोनों के बीच हुए विवाद की शिकायत पर महिला सेल द्वारा पति-पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग की गई थी और पति बिमल मिंज को महिला सेल की अफसर द्वारा समझाइश दी गई थी, लेकिन बिमल ने उसका पालन नहीं किया। घटना के संबंध में पत्नी पुष्पा मिंज ने बताया कि 2006 में दोनों का विवाह सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था और तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर को लेकर आए दिन घर में विवाद होता है। महिला सेल के परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत के बाद दोनों की काउंसलिंग में मामले को सुलझाते हुए पति को दूसरी महिला से अफेयर नहीं रखने की बात अधिकारी ने कही थी। लिखित शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि उसका पति आज भी चोरी-छिपे महिला से मिलता है और मंदिर में दोनों ने विवाह भी कर लिए हैं। मामले में बिमल मिंज ने बताया कि एेसा कुछ नहीं है, सब बेकार की बाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट