जशपुर क्राइम:---- ससुर ने अपने ही दामाद की कुल्हाड़ी मारकर, कर दि हत्या, वजह इतनी छोटी की जान कर आप पुलिश तक हैरान.. - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 25 मई 2021

जशपुर क्राइम:---- ससुर ने अपने ही दामाद की कुल्हाड़ी मारकर, कर दि हत्या, वजह इतनी छोटी की जान कर आप पुलिश तक हैरान..





अंकिरा/जशपुर :----
पारिवारिक कार्यक्रम में ससुर को नहीं बुलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज ससुर ने अपने दामाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ससुर फरार हो गया है। घटना पंडरापाठ चौकी क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मिर्च की खेती में काम कर रहे पहाड़ी कोरवा मजदूर को उसके ससुर ने ही कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। मृतक सहदेव राम (35) रविवार की शाम को करम घाट पर मिर्ची के खेत में मजदूरी कर रहा था। 

उसकी भाई, मामी और मां भी मजदूरी कर रहीं थी। घर में कोई नहीं था। ससुर बिगो राम पहले दामाद के घर गया। घर में नहीं मिलने पर पूछताछ की तो पता चला कि उसका दामाद मिर्च के खेत में काम करने के लिए गया हुआ है। ससुर कुल्हाड़ी लेकर खेत के पास पहुंच गया और अपने दमाद के उपर कुल्हाड़ी से हमला करना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया है। युवक के घायल हो जाने के बाद ससुर मौके से फरार हो गया। 


आरोपी के फरार हो जाने के बाद मृतक के परिजन ने उसे इलाज के लिए रविवार शाम बगीचा में भर्ती कराया।

खान पान के कार्यक्रम में नहीं बुलाया था ससुर को

बताया जाता है कि दामाद ने अपनी बड़ी बेटी का विवाह तय कर दिया था। विवाह तय करने के बाद उसने अपने घर में खान पान का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में उसने अपने ससुर को न्योता देना भूल गया था और गांव के कुछ लोगों को अपने घर में खान पान कराया था। इसकी जानकारी मृतक के ससुर बिगो राम को मिली तो वह दामाद से नाराज हो गया और इसी नाराजगी के कारण उसने अपने दामाद की हत्या कर दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट