ब्रेकिंग न्यूज-- संदिग्ध हालत में युवक की जली लाश मिली, पत्नी फरार, शक के गिरोह में पत्नी, क्या है माजरा, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 21 मई 2021

ब्रेकिंग न्यूज-- संदिग्ध हालत में युवक की जली लाश मिली, पत्नी फरार, शक के गिरोह में पत्नी, क्या है माजरा, पढ़िए पूरी खबर


अंबिकापुर एलएसडी:---
 जयनगर थानांतर्गत कमलपुर निवासी सुभाष मंडल के पंप हाउस में सोमवार की रात एक युवक का जला शव बरामद हुआ है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी फरार है। पुलिस ने बताया कि कमलपुर गांव निवासी सुभाष मंडल के यहां काम करने के लिए जुलाई में दंपती पहुंचे थे। उन्हें रहने के लिए सुभाष ने पंप हाउस चौकीदारी के उद्देश्य से दे दिया। यहां काफी दिन रहने के बाद वह दोनों बिना बताए कहीं चले गए। अभी लॉकडाउन से पहले फिर आकर दोनों रहने लगे। सोमवार की रात पंप हाउस में धुंआ उठता देख सुभाष ने जाकर देखा तो युवक आग में जला कमरे में पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कमरे की जांच में पुलिस ने देखा कि बोतल में मिट्टी तेल व माचिस पड़ी है। युवक का शव 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक ने अपना नाम मिथुन व पत्नी का नाम रानी बताया था। तब उन्होंने अपना घर नमना कला अंबिकापुर बताया था। घटना के बाद से पत्नी फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट