ब्रेकिंग न्यूज:-- कोरोना का खौफ: भाईयों ने बहन को घर से निकाला, अस्पताल के बाहर सड़क पर कर रही गुजर बसर .... पढ़िए पूरी जानकारी - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 10 मई 2021

ब्रेकिंग न्यूज:-- कोरोना का खौफ: भाईयों ने बहन को घर से निकाला, अस्पताल के बाहर सड़क पर कर रही गुजर बसर .... पढ़िए पूरी जानकारी


डेस्क रिपोर्ट:---   देशभर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है। बेकाबू होते संक्रमण की वजह से मानवता और इंसानियत को भी चुनौती मिल रही है। कोरोना महामारी के बीच हैदराबाद से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। हैदराबाद में भाईयों ने मिलकर कोरोना संक्रमण के डर के चलते बहन को घर के बाहर कर दिया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद की रहने वाली श्रद्धा को दो भाईयों ने कोरोना होने के संदेह के कारण उसे घर से बाहर निकाल दिया। हालांकि श्रद्धा की रिपोर्ट नेगेटिव थी। भाईयों के द्वारा घर से निकाले जाने के बाद श्रद्धा हैदराबाद के एक अस्पताल के बाहर रहकर अपना गुजर बसर कर रही हैं। इतने दिनों से बाहर रहने के बावजूद अभी तक श्रद्धा के भाईयों ने उसकी सुध नहीं ली।


अपने साथ हुई आपबीती को बयां करते हुए श्रद्धा ने कहा कि उसे 28 दिन पहले बुखार आया था। लेकिन बाद में दवाई लेने के कारण उसका बुखार ठीक हो गया। लेकिन भाईयों ने श्रद्धा को टेस्ट करवाने के लिए कहा। टेस्ट करवाने के बाद जब वो घर गई तो भाईयों ने कोरोना का बहाना बनाते हुए उस घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद करीब 28 दिन से श्रद्धा हैदराबाद के शारदा हॉस्पिटल के बाहर फुटपाथ पर रह रहीं हैं। श्रद्धा अस्पताल के बाहर खाना बांट रहे लोगों से मांग कर खाना खा लेती हैं।इस दौरान श्रद्धा ने रोते हुए कहा कि अगर भाईयों के परिवार में किसी को कोरोना हो जाता तो क्या वो लोग उसे भी घर से ऐसे ही बाहर निकाल देते। भाईयों के इस व्यवहार से दुखी होकर शारदा ने कहा कि उसका दिल टूट चुका है, अब वो कभी भी उस घर में नहीं जाएगी। हालांकि थोड़े दिन पहले ही श्रद्धा को यह पता चला कि उसके एक भाई की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट