ब्रेकिंग जशपुर:--- जशपुर की बेटी को सागर में एक लाख में सौदा कर दिया परिवार वाले परेसान ,इलाज के बहाने ले गये थे आरोपी,पर पुलिश ने --पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 11 मई 2021

ब्रेकिंग जशपुर:--- जशपुर की बेटी को सागर में एक लाख में सौदा कर दिया परिवार वाले परेसान ,इलाज के बहाने ले गये थे आरोपी,पर पुलिश ने --पढ़िए पूरी खबर


जशपुर/अंकिरा:---
 इलाज कराने के बहाने युवती को 1 लाख रुपए में मध्यप्रदेश में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारकर उनसे युवती को बरामद कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

कांसाबेल क्षेत्र निवासी युवती 17 फरवरी को इलाज कराने के लिए घर से निकली तो फिर घर नहीं लौटी। रिश्तेदारों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला तो परिजन ने कांसाबेल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। विवेचना दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने फोन से अपनी मां को बताया था कि कोमल अहिरवार उदयपुरा में अच्छा इलाज होने का झांसा देकर उसे वहां ले गया और लगभग 13 दिन अपने घर में रखा। इसी दौरान कोमल के घर कमलेश दुबे आया और उसका सौदा 1 लाख रुपए में अमिताभ दुबे के लिए तय किया। कोमल ने युवती की शादी अमिताभ दुबे से कोर्ट में करा दी। अमिताभ दुबे एवं उसके बड़े भाई कृष्ण गोपाल उसे अपने घर खटौराकला चौकी दलपतपुर थाना बण्डा जिला सागर में ले आए और उसका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया। इसके बाद प्रताड़ित करते हुए अमिताभ दुबे ने उसका दैहिक शोषण करने लगा।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।


विवेचना से जानकारी के आधार पर कांसाबेल ने युवती के मोबाइल नंबर काे सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर से ट्रैस कराकर लोकेशन प्राप्त किया। जानकारी मिलने पर कांसाबेल के सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी की टीम 6 मई को खटौराकला सागर पहुंची और दलपतपुर पुलिस टीम के सहयोग से आरोपियों के घरों में छापा मारा और पीड़िता को बरामद करते हुए आरोपी कोमल अहिरवार पिता उमेदा अहिरवार 28 वर्ष उदयपुरा थाना बिजावर जिला छतरपुर, कमलेश दुबे पिता गौरीशंकर दुबे 43 वर्ष पनागर थाना पिपट जिला छतरपुर, कृष्ण गोपाल पिता चंद्रिका प्रसाद 35 वर्ष साकिन खटौराकला चौकी दलपतपुर थाना बंडा जिला सागर व अमिताभ दुबे पिता चंद्रिका प्रसाद 28 वर्ष खटौराकला चौकी दलपतपुर थाना बंडा जिला को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कांसाबेल थाने में धारा 366 , 370 ( 2 ) , 376 , 376 ( 2 ), 385 , 506 , 342 , 34 के तहत आरोपियों को रिमांड में लेकर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट