जशपुर ब्रेकिंग:--नागलोक में नहीं लगाया ट्रांसफार्मर, बारिश के दौरान अंधेरे में बढ़ सकते हैं सर्पदंश के मामले,भगवान भरोसे ग्राम वाशी...पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 25 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:--नागलोक में नहीं लगाया ट्रांसफार्मर, बारिश के दौरान अंधेरे में बढ़ सकते हैं सर्पदंश के मामले,भगवान भरोसे ग्राम वाशी...पढ़िए पूरी खबर


अंकिरा:---- फरसाबहार ब्लाक के कोरंगामाल पंचायत के ग्रामीण दो साल से गांव में ट्रांसफार्मर लगने का इंतजार कर रहे हैं। गांव में ट्रांसफार्मर फिट करने के लिए खंभा गाड़कर एंगल दो साल पहले ही तैयार कर लिया गया है, पर अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है। ग्रामीण लो वोल्टेज व बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से परेशान हैं। उन्हें बारिश के दौरान सांपों का भय सता रहा है।

कोंरगामाल में अलग-अलग टोले माजरे के लिए 4 ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उरांवपारा, बोरोपारा और मांझापारा में एक भी ट्रांसफार्मर नहीं है। इन तीनों मजरा टोले में गंझुटोली के ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की जाती है। उरांवपारा और बोरोपारा बड़ी बस्ती है। दोनों बस्तियों के 200 घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। इस कारण इन दोनों बस्तियों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। गंझुटोली में 100 बिजली कनेक्शन हैं और यहां ट्रांसफार्मर है, पर अन्य दो बस्तियों में ट्रांसफार्मर से बिजली दिए जाने के कारण बस्ती में भी लो-वोल्टेज की समस्या है। एक में ज्यादा लोड होने के कारण आए दिन बिजली गुल होती रहती है।

नागलोक इलाके के गांव में सर्पदंश की डर - बरसात में अब ग्रामीणों को हाथी व सांप का डर सता रहा है।
अगर बरसात के दिन में गांव में अंधेरा रहा तो सर्पदंश की घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा, वहीं हाथी प्रभावित इलाका होने के कारण फसल बुआई के बाद इन गांव में हाथियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है।

समस्या का समाधान होगा

 उस गांव में अब तक ट्रांसफार्मर क्यों नहीं लग पाया है इसका पता लगाते हैं। ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।'''' केके साव, ईई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट