ब्रेकिंग न्यूज:-डॉक्टर पति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सदमे में डॉक्टर पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्या है मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 9 मई 2021

ब्रेकिंग न्यूज:-डॉक्टर पति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सदमे में डॉक्टर पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्या है मामला



डेस्क रिपोर्ट:--- पानीपत में डाक्टर पति कोरोना पॉजिटिव मिले तो डाक्टर पत्नी 38 वर्षीय वीनू ने घर में फांसी का फंदा लगा जान दे दी। शुक्रवार सुबह शव सुशांत सिटी स्थित मकान में फंदे पर लटका मिला। सूचना सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी गई। मकान को सैनिटाइज करने के बाद पीपीई किट पहन शव को फंदे से उतारा गया। डा.वीनू करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कालेज में डाक्टर के पद पर कार्यरत थी।सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता के मुताबिक डा. वीनू के पति शहर के ही सनौली रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डाक्टर हैं। कई दिन पहले उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया। दूसरे कमरे में महिला डाक्टर दोनों बच्चों के साथ शिफ्ट हो गई थी।


वीरवार रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए, लेकिन शुक्रवार सुबह काफी देर बाद तक भी घर में आइसोलेट पति को पत्नी दिखी नहीं। इस पर उन्होंने पत्नी व बच्चों के कमरे की ओर देखा तो पत्नी पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकी थी। उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

थाना प्रभारी का कहना है कि पति से पूछताछ और प्राथमिक जांच में अभी तक सामने आया है कि डाक्टर पति के पॉजिटिव आने के बाद से महिला डाक्टर सदमे में थी। इस कारण उसने फांसी का फंदा लगा जीवन लीला समाप्त करने जैसा कदम उठाया। महिला डाक्टर का मायका राजस्थान के जयपुर में है। उनके दो बच्चे हैं, जिसमें एक की उम्र तीन व दूसरे की छह साल है।

ऐसा न करें…क्योंकि हार रहा है कोरोना:--

खुद की जान लेने जैसा कदम बिल्कुल न उठाएं। क्योंकि लोगों के हौसले के सामने कोरोना हार रहा है। पानीपत जिले में ही 24 हजार 730 में से 18 हजार 114 स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी घर और अस्पताल में भर्ती हैं, जो जल्द ठीक होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट