सागर सिंह/अंकिरा------रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय की पहल रंगलाई है I प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायगढ़ की सांसद श्रीमती साय की तरफ से आज जिला अस्पताल जशपुर के लिए 30 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर जो कि रायगढ़ से जशपुर कोविड अस्पताल भेजे जा रहे है I..*
इसमें मरीजों को बहुत ही राहत मिलेगी बताया जा रहा है कि गाड़ी रायगढ़ से जशपुर के लिए रवाना हो गई है I आज शाम 4-5 बजे तक जशपुर जिला अस्पताल पहुंच जाएगी I-
*निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें