डेस्क रिपोर्ट:-- कैमूर जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कैमूर पुलिस लगातार प्रयासरत है. बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस की तिरछी नजर है. पुलिस मजे के लिए बाहर निकलने वालों को बख्शने के बिलकुल मूड में नहीं है. इसके लिए वो जहां लोगों को समझा रही है, वहीं हल्के बल का प्रयोग करने से भी पीछे नहीं हट रही. इसी क्रम में भभुआ के एकता चौक के पास एक टाटा मैजिक पर दर्जनों लोग सवार होकर मोहनिया की तरफ जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ में उनके द्वारा अपने आपको बाराती बताया गया. जिसके बाद सभी लोगों को पुलिस ने मैजिक से उतारकर सड़क पर मेंढक बनवा कर छलांग लगवाई. साथ ही जो लोग बिना मास्क के दिखाई दिए उनका चालान भी काटा गया.
वीडियो बिहार के कैमूर जिले की है. सभी लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर बारात जा रहे थे. पुलिस ने देखते ही गाड़ी से उतारा और फिर 👇 pic.twitter.com/BZ9kwip6g8
— Shravani Mishra (@ShravaniMishra4) May 16, 2021

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें