जशपुर ब्रेकिंग:---इंजेक्शन देखा तो नर्स को संक्रमित ने दी गाली, फिर हुआ बवाल,फिर परिजन को मांगनी पड़ी माफी.... जानिए क्या है माजरा - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 17 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:---इंजेक्शन देखा तो नर्स को संक्रमित ने दी गाली, फिर हुआ बवाल,फिर परिजन को मांगनी पड़ी माफी.... जानिए क्या है माजरा

अंकिरा:--- जशपुर के लाइवलीहुड कोविड केयर सेंटर में मरीज ने हंगामा खड़ा कर दिया। मरीज ने नर्स के साथ बदतमीजी करते हुए उसे गाली गलौज देते हुए अपमानित किया। नर्स पूरी लगन से मरीज का इलाज कर रही थी, जब मरीज ने उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया तो वह काफी आहत हुई।



घटना के बारे में तत्काल उसने मौके पर उपस्थित डॉक्टर को सारी जानकारी दी। मामला शनिवार शाम 6 बजे का है, जब डाक्टर जशपुर के लाइवलीहुड कोविड केयर सेंटर पंहुचे थे। इस दौरान मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेबल व अन्य जांच रिपोर्ट लेकर नर्स ने चिकित्सक को दिखाया, जिसमें महमूद कुरैशी का ब्लड शुगर काफी बढ़ा हुआ था और उसे हाईरिस्क में रखा गया था। मरीज की रिपोर्ट के आधार पर राउंड में पहुंचे चिकित्सक द्वारा शुगर नार्मल करने व अन्य उपचार के लिए कुछ इंजेक्शन दिए गए। जिसे कंट्रोल रूम से तैयार कर नर्स को मरीज को लगाने के लिए भेजा। यहां इंजेक्शन देखते ही मरीज नर्स पर भड़क गया और कहने लगा कि मैं इतना बीमार हूं, क्या जो मुझे ये सब दवाइयां इंजेक्शन दे रहे हो। उसने इलाज कराने से मना करते हुए नर्स को गंदी गालियां देने लगा। नर्स ने बाहर आकर डॉक्टर को सारी बात बताई।इस दौरान मरीज के कुछ परिजन भी वहां पहुंच गए और मरीज को ले जाने की बात कहने लगे। जिसपर डॉक्टर ने कहा कि वे लिखित में दे कि हम मरीज का इलाज यहां नहीं कराना चाहते हैं। अपने रिस्क पर हम मरीज को बाहर ले जा रहे हैं। मरीज के अन्य परिजनों ने बाहर ले जाने से मना किया और वहीं इलाज कराने की बात कही। जिसपर चिकित्सक ने परिजनों से शपथ पत्र की मांग की जिसमें मरीज के परिजन मोबिन खान व पुत्र मंजूर कुरैशी ने लिखा है कि उन्होंने अपने मरीज को समझा दिया है नर्स से अच्छा व्यवहार करे। गलती के लिए उन्होंने माफी भी मांगी । यह भी कहा है कि डॉक्टर के इलाज पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। अगर फिर से ऐसी गलती होती है जो जवाबदारी उनकी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट