ब्रेकिंग जशपुर:--- अम्बिकापुर निवासी , जशपुर की बेटी को ऑर्केस्ट्रा कंपनी से बेच कर कमाए इतने रूपये.. फिर जशपुर पुलिश ने ,.......पढ़िए क्या है मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 14 मई 2021

ब्रेकिंग जशपुर:--- अम्बिकापुर निवासी , जशपुर की बेटी को ऑर्केस्ट्रा कंपनी से बेच कर कमाए इतने रूपये.. फिर जशपुर पुलिश ने ,.......पढ़िए क्या है मामला



जशपुर / लोहित सिंह:-- किशोरी का अपहरण कर उत्तर प्रदेश में एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी को बेचने के आरोप में जशपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सरगुजा जिले के अंबिकापुर निवासी है। मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी जयनंदन मार्बल ने बताया कि 17 फरवरी को पीड़ित किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट, स्वजन ने थाने में दर्ज कराई थी । शिकायत पर,अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र में पाया गया। लोकेशन के आधार पर एसपी बालाजी राव के मार्गदर्शन में किशोरी को सुरक्षित लाने के लिए नारायणपुर पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया। टीम ने कर्मा पुलिस के सहयोग से पीड़ित किशोरी को बरामद करने के लिए दबिश तो यहां वह एक आर्केस्ट्रा कंपनी में काम करती हुई मिली। किशोरी को संरक्षित कर,नारायणपुर पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि सरगुजा जिले की निवासी एक किशोरी से उसका परिचय था। वह उत्तर प्रदेश में आर्केस्ट्रा कंपनी में पहले से काम कर रही थी।
उसके माध्यम से पीड़िता का परिचय अंबिकापुर निवासी आरोपित प्रसन्नजीत व्यापारी और उसकी पत्नी सनम व्यापारी से हुई। इन्होनें किशोरी को उत्तर प्रदेश घुमाने और मोटी कमाई का झांसा देकर सोनभद्र ले गए और यहां आर्केस्ट्रा कंपनी के मालिक मनोज कुमार के हाथों बेच दिया। पीड़िता के बयान के आधार पर नारायणपुर पुलिस ने मनोज कुमार,प्रसन्नाजीत व्यापारी,सनम व्यापारी और एक नाबालिग किशोरी के खिलाफ धारा 363, 370, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट