बैठक में प्रदेश कमेटी के प्रांताध्यक्ष माननीय परमेश्वर यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव जी ने की। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक फरसाबहार क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ जय माधव – जय यादव के उद्घोष के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रांताध्यक्ष परमेश्वर यादव जी ने अपने संबोधन में संगठन की एकता और समाज सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि “यादव समाज सदैव राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रहा है। समाज की ताकत उसकी एकता में निहित है, और युवा पीढ़ी को आगे आकर इस परंपरा को आगे बढ़ाना होगा।
इसके बाद सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें नंदलाल यादव ग्राम घींचा ब्लॉक अध्यक्ष, पुरनो यादव ग्राम जोरंडाझरिया ब्लॉक सचिव बनाया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के अन्य पदों की नियुक्ति एवं संगठन विस्तार की जिम्मेदारी नव-चयनित अध्यक्ष एवं सचिव को सौंपी जाती है। वे आगामी दिनों में समाज के सक्रिय सदस्यों को शामिल करते हुए एक मजबूत टीम का गठन करेंगे।
जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह चयन सर्वसम्मति और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने नव-चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन का लक्ष्य समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रसार, और युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश प्रांताध्यक्ष परमेश्वर यादव एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने नव-चयनित अध्यक्ष एवं सचिव को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से नव-पदाधिकारियों का स्वागत किया।
बैठक का समापन सामूहिक राष्ट्रगान और “जय माधव – जय यादव” के नारों के साथ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें