जशपुर ब्रेकिंग : - खैरडीपा स्कूल समय पर नहीं खुला, दो शिक्षकों पर जांच व कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 5 जुलाई 2025

जशपुर ब्रेकिंग : - खैरडीपा स्कूल समय पर नहीं खुला, दो शिक्षकों पर जांच व कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर

अंकिरा :- शनिवार को फरसाबहार बीआरसी देवेंद्र सिंह और एबीओ रवीन्द्रनाथ साय ने क्षेत्र के शालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि प्राथमिक शाला खैरडीपा निर्धारित समय पर नहीं खुली और प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे।

इसकी पुष्टि एक वीडियो के माध्यम से हुई, जिसे अधिकारियों को दिखाया गया। मौके पर पहुंची निरीक्षण टीम ने जांच में पाया कि विद्यालय खुलने का निर्धारित समय सुबह 7:30 बजे था, जबकि शिक्षक 7:35 बजे पहुंचे। इस लापरवाही पर अधिकारियों ने अनुषासनात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही।

इसी प्रकार प्राथमिक शाला फरसाटोली में निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्रीमती अर्चना खलखो अनुपस्थित पाई गईं। इस पर भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक संस्थानों में समय की पाबंदी अनिवार्य है और भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कार्यवाही करते अधिकारी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट