अंकिरा: सुरक्षा सांकेतिक बोर्ड होने के बावजूद यहां हादसे नहीं रुक रहा है सड़क तो चौड़ी हो गई लेकिन सकरा पुल ज्यों के त्यों है।स्टेट हाइवे सड़क कोतबा - लावाकेरा के सरइटोली कोकिया संकीर्ण पुलिया में रविवार सुबह करीब 4 बजे कोतबा की ओर से आ रही हाइवे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया जहां स्थानीय ग्रामीणों को जोर की आवाज सुनाई दिया और सभी पुल की ओर दौड़ पड़े जहां देखा कि ट्रक पुल के नीचे गिरा है और चालक गाड़ी में फंसा हुआ था जिस पर ग्रामीणों ने गाड़ी से निकला और 108 को फोन कर कोतबा हॉस्पिटल भेजा गया बताया जा रहा है कि हाईवा ओडिसा के बेलपहाड जा रहा था।
सकरी पुल और मोड होने से हादसे नहीं रुके
स्टेट हाइवे सड़क की चौड़ी तो बन गई लेकिन आज भी सरईटोली का पुल सकरी होने से यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है इस पुल में यात्री बस भी एक ट्रक से आमने सामने टकरा चुकी है जिससे बस ड्राइवर के पैर और यात्रियों को चोट भी लग चुकी है वही दर्जनों हाईवा,डमफ़र सहित चार पहिया वाहन इस पुल के नीचे गिर चुके है।वही कोतबा की ओर से आने वाली गाड़ियों के चालकों को सामने की ओर से आने वाले गाड़ियों पर नजर नहीं जा पाता जिससे पुल में हादसे होते है।
सीएम ने की थी घोषणा
क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर ग्रामीणों ने दशकों से लगे थे जिस पर 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सरइटोली प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने कोकिया पुलिया में बड़ी पुल की मांग की जिस पर तुरंत मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दिया लेकिन आज तक इस पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है जबकि दिसम्बर माह से आज तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं बावजूद विभाग कोई पहल नहीं कर पा रहा है सिर्फ सप्ताह भर पहले यहां सुरक्षा सांकेतिक बोर्ड मात्र लगा दिया गया है ।
![]() |
दुर्घटना ग्रस्त ट्रक |
![]() |
दुर्घटना ग्रस्त ट्रक |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें