जशपुर : जन्मदिवस पर सेवा की अनूठी मिसाल 🌟 अमित गुप्ता के जन्मदिवस पर कोरवा बच्चों को वितरित किए गए स्कूल बैग , पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 9 जुलाई 2025

जशपुर : जन्मदिवस पर सेवा की अनूठी मिसाल 🌟 अमित गुप्ता के जन्मदिवस पर कोरवा बच्चों को वितरित किए गए स्कूल बैग , पढ़िए पूरी खबर

जशपुर :  छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के सदस्य अमित गुप्ता जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर फाउंडेशन द्वारा जशपुर के पीएम श्री पहाड़ी कोरवा प्राथमिक शाला के बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरण कर एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई।

01
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित और जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी जरूरतों में सहयोग देना रहा। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर फाउंडेशन के कई प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे:

🔹 महिला प्रदेश सचिव – श्रीमती मीना कौर

🔹 जिला अध्यक्ष – श्री मनोज कुशवाहा

🔹 महिला जिला अध्यक्ष – सुश्री रजनी सोनवानी

🔹 जिला प्रभारी – श्री त्रिवेणी सिंह

🔹 जिला प्रवक्ता – श्री सागर सिंह

🔹 जिला उपाध्यक्ष – श्री दीपक मिश्रा

🔹 जिला महासचिव – श्री भास्कर शर्मा

🔹 सदस्यगण – श्रीमती सुधा शर्मा, श्री अमित गुप्ता, श्री नितेश साव

🎒 बच्चों को बैग वितरित करते हुए सभी पदाधिकारियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

💬 इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा—

"शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है और यदि हम समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने में मदद करते हैं तो यह सच्ची समाजसेवा है।"

🎂 अमित गुप्ता जी के जन्मदिवस को समाजसेवा के रूप में मनाने की यह पहल सभी के लिए प्रेरणादायक है।

02




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट