जशपुर: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत SVSS JASHPUR में शिल्पकारों को मिल रहा प्रशिक्षण, प्रशिक्षण उपरांत सरकार दे रही ₹15,000 की टूलकिट - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 13 अप्रैल 2025

जशपुर: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत SVSS JASHPUR में शिल्पकारों को मिल रहा प्रशिक्षण, प्रशिक्षण उपरांत सरकार दे रही ₹15,000 की टूलकिट

जशपुर, छत्तीसगढ़ – शिल्पकारों के कौशल को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जशपुर जिले में प्रशिक्षण कार्य जोरों पर है।

जिले के SVSS JASHPUR प्रशिक्षण केंद्र, जो रणजीता स्टेडियम के पीछे स्थित है, में अब तक 100 से अधिक पात्र लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। केंद्र में पारंपरिक शिल्पों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को ₹15,000 की टूलकिट भी दी जा रही है, ताकि वे अपने कार्य को सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकें।

योजना की मुख्य विशेषताएँ:

पारंपरिक कारीगरों को निःशुल्क प्रशिक्षण

₹15,000 मूल्य की उन्नत टूलकिट

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस पहल

SVSS JASHPUR सेंटर में 100+ लाभार्थी लाभान्वित


SVSS JASHPUR केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे शिल्पकारों में योजना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह योजना न सिर्फ उनके हुनर को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बना रही है।
प्रशिक्षण में उपस्थित शिल्पकार 
प्रशिक्षण केंद्र 
मूर्तिकार 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट