जशपुर : तीन जंगली हाथियों का दल तपकरा में दाखिल, कई गांवों में दहशत, वनपरिक्षेत्र में हाथियों का दल, वन विभाग हाई अलर्ट पर, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

जशपुर : तीन जंगली हाथियों का दल तपकरा में दाखिल, कई गांवों में दहशत, वनपरिक्षेत्र में हाथियों का दल, वन विभाग हाई अलर्ट पर, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर : तपकरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कोनपारा बीट (आर.एफ. 893, 894) में तीन जंगली हाथियों के दल ने दस्तक दी है, जिससे क्षेत्र के कई गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन हाथियों में से एक हाथी रायगढ़ जिले की सीमा से आकर इस वन क्षेत्र में दाखिल हुआ है।

वन विभाग ने हाथियों की पहचान JPME 5, JPME 8 और DJME 01 के रूप में की है। हाथियों की गतिविधियों से खुटसेरा, महुआडीह, कोनपारा, डेमपारा, तुमला, टिकलीपारा, पतेबहाल और जामटोली जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री विजय टांडे (B.F.O.) मौके पर पहुंचे और वन अमले के साथ स्थिति का जायजा लिया। विभाग द्वारा कहा गया है कि फसल क्षति का आंकलन कार्य प्रगति पर है, और शीघ्र ही प्रभावित किसानों को उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के निकट न जाएं, समूह में रहें और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी वन अधिकारी या हेल्पलाइन को तुरंत सूचित करें। साथ ही विभाग हाथियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

वन्यजीवों से संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के बीच यह एक और चेतावनी है कि मनुष्य और वन्य प्राणियों के सह-अस्तित्व के लिए सतर्कता और जागरूकता अनिवार्य है।


file Image


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट