जशपुर :- छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में फैलाया सेवा और सम्मान का उजियारा - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

जशपुर :- छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में फैलाया सेवा और सम्मान का उजियारा

जशपुर नगर, छत्तीसगढ़:

संवेदनाओं को स्पर्श करती हुई एक मिसाल आज जनक वृद्धा आश्रम, जशपुर नगर में देखने को मिली, जहाँ छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के द्वारा बुज़ुर्गों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाला सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस आयोजन में 5 वृद्ध महिलाओं को साड़ी और 1 वृद्ध पुरुष को गमछा प्रदान किया गया, जो केवल वस्त्र नहीं थे, बल्कि समाज की ओर से उन्हें दिया गया सम्मान, अपनापन और आत्मीयता का प्रतीक थे।

स भावनात्मक आयोजन में फाउंडेशन की वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे:

श्रीमती उज्जवला सिंह – महिला प्रदेश महासचिव

मीना कौर – प्रदेश सचिव

मनोज कुशवाहा – जिला अध्यक्ष

रजनी सोनवानी – महिला जिला अध्यक्ष

किरण यादव – महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष

सागर सिंह – जिला प्रवक्ता

इन सभी ने न केवल उपहार प्रदान किए बल्कि वृद्धजनों के साथ समय बिताकर उन्हें आत्मीयता और स्नेह का एहसास भी दिलाया। आयोजन के दौरान आश्रम में एक भावुक माहौल बना, जहाँ बुज़ुर्गों की आँखों में चमक और दिलों में संतोष की झलक देखी गई।

छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन का यह प्रयास समाज के उन गुमनाम चेहरों के लिए एक उजाले की किरण है, जिन्हें अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। यह सेवा कार्य एक प्रेरणा है – कि बुज़ुर्गों की सेवा ही सच्चा धर्म है।

Photo
Photo 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट