जशपुर । भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को तपकरा मंडल और पण्डरीपानी मंडल में ध्वजारोहण कर समारोहपूर्वक स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों व कार्यालयों में भाजपा का ध्वज फहराया और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र प्रथम की भावना, अंत्योदय के सिद्धांत तथा सांस्कृतिक पुनर्जागरण के संकल्प को दोहराया। साथ ही, सुशासन और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रतिज्ञा ली गई।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी दिलीप साहू, डीडीसी वेदप्रकाश भगत, नटवर मुंदड़ा, कपलेश्वर सिंह, अवध पाठक, संतोष जायसवाल, गोपाल कश्यप, सत्यम सिंह, सीताराम गुप्ता, शीला चौहान, अनिल सिंह और विनोद पैकरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया गया।
स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। सभी ने पार्टी के मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप समाज सेवा में तत्पर रहने का प्रण लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें