बिग ब्रेकिंग जशपुर:- फरसाबहार के तुमला थाना अंतर्गत ग्राम भेलवा में एक अधेड़ युवक ने शराब नही मिलने पर अपने घर के बाड़ी में लगे तेंदू के पेड़ पर लगाई फंशी, - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 19 मार्च 2022

बिग ब्रेकिंग जशपुर:- फरसाबहार के तुमला थाना अंतर्गत ग्राम भेलवा में एक अधेड़ युवक ने शराब नही मिलने पर अपने घर के बाड़ी में लगे तेंदू के पेड़ पर लगाई फंशी,

 


मिली जानकारी के अनुशार भेलवाँ के फिटिंगटोली में एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने घर के बाड़ी में लगे तेंदू के पेड़ में अपने ही गमछा से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।
आपको बता दे की  18 मार्च होली के दिन पूरा गाँव त्यौहार मनाने में व्यस्त था और नत्थू साय पिता जैधर साय उम्र लग भग 55 वर्ष दिन शराब के नशे में चूर था और जब उसका नशा उतरने लगा तो शाम करीब सात बजे शाम को अपने घर गया और अपनी पत्नी से शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा तब मृतक की पत्नी ने कहा कि तुम तो पहले से शराब पी रखे हो और कितना पियोगे मेरे पास पैसा नही है ।यह सुनकर मृतक नाराज हो गया और घर से निकल गया उसके बाद किसी को पता नही चला कि वो कहाँ गया।मृतक की पत्नी इस उम्मीद से इंतजार करती रही कि पति नाराज होकर चला गया है गुस्सा शांत होगा तो वापस आ जायेगा इसी उम्मीद से इंतजार करते करते कब पत्नी को नींद लग गया पता ही नही चला।सुबह होते ही पत्नी मउहा बीनने चली गयी ।करीब सात बजे सुबह मृतक का लड़का दौड़ते हाँफते हुए अपने माँ के पास गया जो मउहा बिन रही थी और उसको बताया कि पिताजी हमारे घर के बाड़ी में लगे तेंदू के पेड़ में फाँसी लगा कर आत्माहत्या कर लिये है।जैसे ही मृतक की पत्नी को यह खबर मिली वह दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुँची।

इस बात की खबर पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गयी।खबर मिलते ही गाँव के कुछ वरिष्ठ नागरिक एवं सरपंच के द्वारा थाना तुमला को सूचित किये।सूचना मिलते तुमला थाना के स्टाफ घटना स्थल में पहुँच कर पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्मार्टम के लिए भेज दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट